30 वर्षों के बाद कुड़वा लक्ष्मीपुर में हुई डकैती
प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के कुड़वा लक्ष्मीपुर गांव में लगभग 30 वर्षों के बाद डकैती की घटना हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व गांव के टुकालाल मेहता व सालदेव मेहता के घर डकैती की घटना हुई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने एक डकैत को मार दिया था जबकि दूसरा डकैत पकड़ा […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के कुड़वा लक्ष्मीपुर गांव में लगभग 30 वर्षों के बाद डकैती की घटना हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व गांव के टुकालाल मेहता व सालदेव मेहता के घर डकैती की घटना हुई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने एक डकैत को मार दिया था जबकि दूसरा डकैत पकड़ा गया था. रात में भी यदि अंधेरा नहीं होता और अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ बम नहीं फेंका जाता, तो ग्रामीण अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हो जाते. बहरहाल डकैती की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं.