पलासी प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायतों में खोला जायेगा प्लस टू हाई स्कूल (प्रायोजित खबर 100 कॉपी )

फोटो:11- सड़क का शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि, पलासीजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पलासी प्रखंड के 11 पंचायतों में एक भी गांव सड़क व पुल-पुलिया से वंचित नहीं रहेगा. उक्त बातें सोमवार को जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने पलासी प्रखंड में अलग-अलग दो जगहों हटगांव-कटरवाड़ी सतघरा व सोहंदर हटिया से कुल्हैया टोला बुद्धि जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

फोटो:11- सड़क का शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि, पलासीजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पलासी प्रखंड के 11 पंचायतों में एक भी गांव सड़क व पुल-पुलिया से वंचित नहीं रहेगा. उक्त बातें सोमवार को जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने पलासी प्रखंड में अलग-अलग दो जगहों हटगांव-कटरवाड़ी सतघरा व सोहंदर हटिया से कुल्हैया टोला बुद्धि जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास के मौके पर कही. विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पलासी प्रखंड के 11 पंचायत जोकीहाट विधानसभा परिक्षेत्र में पड़ता है, जहां के लोगों से मेरा दिल का रिश्ता है. पलासी प्रखंड के सभी 11 पंचायतों में प्लस टू का एक-एक विद्यालय खोलने की प्रक्रिया जारी है. प्रत्येक पंचायत में प्लस टू विद्यालय इसी वर्ष में खोला जायेगा. पलासी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 11 पंचायतों के अंतर्गत मात्र 10-15 किलोमीटर की सड़क की पक्कीकरण नहीं हुई है. मौके पर प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि विश्वास चौधरी, मुखिया सैफुल आलम, राज नारायण यादव, दिनेश यादव, सुरेंद्र यादव, देवनारायण यादव, मो परवेज आलम, मानिक लाल यादव, संजय झा, रामेश्वर विश्वास सहित संवेदक पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version