स्वंतत्र भारत के निर्माण में नहीं भुलाया जा सकता बाबा साहब का योगदान
फोटो:2-बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अनुसूचित कर्मचारी संघ के नेता प्रतिनिधि, अररियाअनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मंगलवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी. बस स्टैंड अररिया स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित समारोह के दौरान लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर, उनकी जीवनी पर प्रकाश […]
फोटो:2-बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अनुसूचित कर्मचारी संघ के नेता प्रतिनिधि, अररियाअनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मंगलवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी. बस स्टैंड अररिया स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित समारोह के दौरान लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर, उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. समारोह की अध्यक्षता कर रहे संघ के सचिव अखिलेश्वर पासवान ने कहा कि स्वतंत्र भारत के निर्माण व विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के उत्थान के लिए किये गये उनके प्रयास सराहनीय व अनुकरणीय हैं. आंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया. काम को जल्द आरंभ करने की गुजारिश डीएम से की. मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब की जीवनी पर अपने विचार रखे. समारोह में नप के पूर्व चेयरमैन हंसराज प्रसाद भगत, सुशील श्रीवास्तव, राजमोहन सिंह, रामलखन राम, रामशरण मंडल, कुमार शंकर ठाकुर, किशोर पासवान, रणवीर पासवान, सुरेश राम, राजानंद पासवान, कुमारी क्रांति, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष इंदिरा देवी, जितेंद्र रजक, सुधीर यादव आदि मौजूद थे.