सोयाबीन तेल लदा टैंकलॉरी सड़क किनारे पलटा

लोड 15 टन में से आधा तेल बहा पुलिस ने तेल लूट रहे कुछ युवकों को लिया हिरासत में घटना में टैंकलॉरी चालक हुआ घायलफोटो: 10 -दुर्घटनाग्रस्त वाहन का मुआयना करते पुलिस कर्मीप्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज अररिया एनएच 327ई पर गीतवास गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक टैंकलॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:04 PM

लोड 15 टन में से आधा तेल बहा पुलिस ने तेल लूट रहे कुछ युवकों को लिया हिरासत में घटना में टैंकलॉरी चालक हुआ घायलफोटो: 10 -दुर्घटनाग्रस्त वाहन का मुआयना करते पुलिस कर्मीप्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज अररिया एनएच 327ई पर गीतवास गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक टैंकलॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. संबंधित घटना में टैंकलॉरी का चालक छपरा जिला के महाराजगंज जिगरामा निवासी मनोज यादव घायल हो गया. घायल चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया भिजवाया गया. मौके पर सहचालक कृष्णा यादव ने बताया कि सोयाबीन तेल लदा हुआ टैंकलॉरी संख्या डब्लू बी 39-9039 कोलकाता से नेपाल लेकर जाना था. इसी दौरान उक्त स्थान पर स्टेयरिंग फेल होने के कारण टैंकलॉरी अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गया. टैंकलॉरी पलटने की सूचना पर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों ने तेल लूटने का प्रयास किया. रानीगंज पुलिस एसआइ डीपी यादव सदल-बल मौके पर पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ने तेल लूटने के प्रयास में जुटे कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि टैंकलॉरी में 15 टन सोयाबीन तेल लदा हुआ था. लगभग आधा तेल के नुकसान होने की बात सहचालक ने बतायी.

Next Article

Exit mobile version