जयंती पर महादलित टोला की हुई सफाई
फोटो: 12 -सफाई करते परिषद् सदस्य व ग्रामीणप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत गीतवास वार्ड संख्या आठ में मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती अभाविप की स्थानीय इकाई ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनायी. इस दौरान महादलित टोला में परिषद् के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान व जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता […]
फोटो: 12 -सफाई करते परिषद् सदस्य व ग्रामीणप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत गीतवास वार्ड संख्या आठ में मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती अभाविप की स्थानीय इकाई ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनायी. इस दौरान महादलित टोला में परिषद् के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान व जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी रघुनंदन पासवान ने की. मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पवन पावक ने कहा कि सशक्त और समर्थ भारत के लिए समरस समाज का निर्माण आवश्यक है. जब तक समाज का बड़ा तबका उपेक्षित व शोषित होता रहेगा, तब तक देश की तरक्की की बात बेमानी है. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज अध्यक्ष बबलू ने किया. मौके पर तेतरी देवी, राधा देवी, पंचू ऋषि, बैजू ऋषि, महेंद्र मल्लिक, पवन पासवान, भोला मंडल, परमानंद मंडल व निकेष सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. वहीं मुख्यालय स्थित नेशनल एकेडमी इंगलिश स्कूल परिसर में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक उद्यानंद यादव, प्रधानाध्यापक आभा रानी, श्रेया भारती, रिम्मी प्रिया, सुमन मेहता, अंकुश कुमारी, सींटू मंडल, अंशू कुमार, सोनू कुमार, शुभम प्रिया, मनोज मरांडी व संजय पासवान सहित कई अभिभावक मौजूद थे.