समाजसेवी के निधन पर शोक

प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य सरवर आलम के 80 वर्षीय पिता हाजी शेख भोला का सोमवार को रात निधन हो गया. वे ईमानदार छवि के समाजसेवी व्यक्ति थे. कई महीनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को पलासी झौवा करबला मैदान में जनाजे की नमाज अदा कर उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 9:06 PM

प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य सरवर आलम के 80 वर्षीय पिता हाजी शेख भोला का सोमवार को रात निधन हो गया. वे ईमानदार छवि के समाजसेवी व्यक्ति थे. कई महीनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को पलासी झौवा करबला मैदान में जनाजे की नमाज अदा कर उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. उनके निधन पर विधायक जाकिर अनवर, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शोएब आलम, जलील अंसारी, हाजी एकलाख, सरपंच मुसलिम, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष किंग कुंदन, उमानाथ सिंह, मुमताज अंसारी, विजय गुप्ता आदि ने शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version