आतंकियों के लिए सेफ जोन बना सीमा क्षेत्र
किशनगंज: हाल के दिनों में भारत-नेपाल सीमा पर सिलीगुड़ी के निकट से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की गिरफ्तारी व उससे पूछताछ के बाद जिले से सटे पश्चिम बंगाल के भारत बांग्लादेश सीमा से गिरफ्तार चार अन्य आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद देश की गुप्तचर एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. गिरफ्त में आये […]
किशनगंज: हाल के दिनों में भारत-नेपाल सीमा पर सिलीगुड़ी के निकट से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की गिरफ्तारी व उससे पूछताछ के बाद जिले से सटे पश्चिम बंगाल के भारत बांग्लादेश सीमा से गिरफ्तार चार अन्य आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद देश की गुप्तचर एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. गिरफ्त में आये आतंकवादियों के तार देश में घटित विभिन्न आतंकवादी घटनाओं के साथ साथ जाली नोट के धंधे से जुड़े होने की जानकारी मिलने के साथ ही गुप्तचर एजेंसियों ने उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है. वहीं सूत्रों की मानंे तो राष्ट्र विरोधी तत्व जिले से सटे पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ पड़ोसी जिला अररिया, पूर्णिया, कटिहार व सुपौल जिले का इस्तेमाल सेफ जोन के रूप मंे कर रहे है. अशिक्षा व बेरोजगारी की मार झेल रहे इन इलाकों के बेरोजगार युवकों का माइंडवास कर ये आतंकी बड़ी आसानी से उन्हंे अपने ग्रुप में शामिल कर जाली नोटों को खपाने के कार्य में लगा रहे हैं. इससे एक ओर जहां हमारे देश की अर्थ व्यवस्था लगातार खोखली होती जा रही है, वहीं चंद रुपये की लालच में इलाके के नौजवान अपराध की अंधी गलियों में गुम होते जा रहे हैं. यदि सूत्रों की मानंे तो देश में सक्रिय आतंकी संगठनों के लोग इन नौजवानों को बांग्लादेश, भूटान, नेपाल के साथ-साथ पाकिस्तान ले जाकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के गुर सिखा रहे है तथा इन्हें जाली नोट को खपाने के गुर भी सिखाये जा रहे हंै. वहीं हाल के दिनों में भारत नेपाल व भारत बांग्लादेश सीमा से एक के बाद एक खुंखार आतंकियों के गिरफ्तार होने से इस बात की आशंका बढ़ गयी है कि किसी बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए वे भारत में प्रवेश कर रहे थे. इन खबरों के बाद इस आशंका को भी बल मिलने लगा है कि आतंकियों के बीच सेफ कॉरीडोर के नमा से मशहूर यह इलाका बारूद के ढेर म९ं बसता जा रहा है.
हालांकि गुप्त चर एजेंसियों द्वारा प्रशासन को इस संबंध में एलर्ट जारी कर हरवक्त चौकस रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है.