14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी पीडि़त हैं गमगीन

बिखरते अरमानों को सहजने में लगे हैं पीडि़तफोटो:10 -बचे सामानों के साथ पीडि़त बच्चेप्रतिनिधि, रानीगंजरामपुर में अगलगी की घटना से पीडि़त गमगीन हैं. कोई नजर के सामने जले आशियाना को देख बेसुध है, तो कई महिला जले अनाज व गहने के साथ ही बिखरते अरमानों को सहजने के प्रयास में जुटी दिखी. इन सबके बीच […]

बिखरते अरमानों को सहजने में लगे हैं पीडि़तफोटो:10 -बचे सामानों के साथ पीडि़त बच्चेप्रतिनिधि, रानीगंजरामपुर में अगलगी की घटना से पीडि़त गमगीन हैं. कोई नजर के सामने जले आशियाना को देख बेसुध है, तो कई महिला जले अनाज व गहने के साथ ही बिखरते अरमानों को सहजने के प्रयास में जुटी दिखी. इन सबके बीच घटना से मर्माहत दो मासूम मां की ममता को तरस रहे थे. बताया जाता है कि ढाई वर्ष पूर्व समीम की पत्नी नजहत बानो की मौत के बाद बच्चे बेसहारा हो गये थे. समय के साथ बेबस पिता ने मां के आंचल से दूर अपने बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया, लेकिन बुधवार को अगलगी में उसका सब कुछ बरबाद हो गया. जले घर से किसी तरह निकाल पाये कपड़ों के साथ मासूम मोताहिर व उसकी बहन निदो बिलख रही थी. अग्नि पीडि़तों ने कहा कि कुदरत ने बच्चों के सर से पहले मां, फिर घर छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें