माध्यमिक शिक्षक संघ ने दूसरे दिन भी दिया धरना
फोटो-3-धरना पर बैठे शिक्षक प्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में दूसरे दिन गुरुवार को भी माध्यमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना के बाद माध्यमिक शिक्षकों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा. ज्ञापन में नियोजित शिक्षकों के मांग को जायज बताया गया है. […]
फोटो-3-धरना पर बैठे शिक्षक प्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में दूसरे दिन गुरुवार को भी माध्यमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना के बाद माध्यमिक शिक्षकों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा. ज्ञापन में नियोजित शिक्षकों के मांग को जायज बताया गया है. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नवकांत झा व सचिव असरारूल हसन कर रहे थे. ज्ञापन में नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन व अन्य भत्ते देने की घोषणा करने, नियोजित शिक्षकों को विखंडित वेतन भुगतान को एकीकृत कर व पूर्ण सेवा शर्त बनाने, अनुदानित माध्यमिक व इंटर महाविद्यालयों का बकाया अनुदान सेवा शर्त घाटानुदान का फैसला यथा शीघ्र करने तथा नियुक्ति की तिथि से सभी के लिए प्रवरण वेतनमान देने आदि की मांग की गयी है. धरना पर संजय कुमार झा, अरशद हुसैन, शम्स परवेज, विजय कुमार वर्मा, विनीता कुमारी मंडल, साइस्ता अंजुमन, वीरेंद्र कुमार यादव, अबुनसर, मो मेराज आलम, इस्तियाक रिजवी, नंद किशोर यादव, अनिल कुमार, मो राशिद रजा, इस्तियाक आलम, नंद किशोर राम, संजीव कुमार, विनोदानंद झा, जयनाथ झा, आदिल एजदा सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.