योजनाओं को धरातल पर उतारें: सांसद
सांसद ने आदर्श ग्राम हल्दिया बिहार में की विकास कार्यों की समीक्षाअधिकारियों को लगायी फटकार फोटो:-अधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के आदर्श ग्राम हल्दिया बिहार स्थित मदरसा परिसर में गुरुवार को सांसद मो तसलीमुद्दीन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. […]
सांसद ने आदर्श ग्राम हल्दिया बिहार में की विकास कार्यों की समीक्षाअधिकारियों को लगायी फटकार फोटो:-अधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के आदर्श ग्राम हल्दिया बिहार स्थित मदरसा परिसर में गुरुवार को सांसद मो तसलीमुद्दीन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. इस क्रम में सांसद ने अधिकारियों को फटकार लगायी तथा योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसे धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महादलित टोला में स्थान चिह्नित कर सामुदायिक भवन का निर्माण करायें, हल्दिया बिहार में उच्च विद्यालय की जमीन खोजें. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग को गांव में सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने, आंगनबाड़ी केंद्रों की अनियमितता की जांच करने, महादलित टोला में केंद्र खोलने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सिविल सर्जन को भी अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने को लेकर फटकार लगायी. गेहूं फसल के क्षति पूर्ति के लिए जांच करने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया. मौके पर कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि क्षति के आकलन के लिए सर्वे किया जा रहा है. मौके पर सांसद ने 14 ग्रामीणों को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का बांड भी दिया. इस अवसर पर डीडीसी अरशद अजीज, डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर, डीपीएम रेहान अशरफ, डॉ केपी महतो, डीएओ नवीन कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी लाल बहादुर साकी, एसडीओ सुभाष नारायण, प्रभारी बीडीओ नवीन कुमार कंठ, बीइओ नित्यानंद ठाकुर, इंतेखाब आलम, अब्दुल हन्नान, मो एकराम, शमशाद आलम आदि उपस्थित थे.