देश का भला नहीं सोच रहे हैं पदाधिकारी गण
सांसद आदर्श ग्राम हल्दिया में विकास कार्य के नाम पर की जा रही है खानापूर्ति: सांसद फोटो:-13-प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि, फारबिसगंज यह अंधेरे नगरी है, यहां सरकारी अधिकारी देश का भला नहीं सोच सकते हैं. हल्दिया ग्राम को सांसद आदर्श ग्राम घोषित किये लगभग पांच महीना बीत रहा है, पर यहां पदाधिकारियों के […]
सांसद आदर्श ग्राम हल्दिया में विकास कार्य के नाम पर की जा रही है खानापूर्ति: सांसद फोटो:-13-प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि, फारबिसगंज यह अंधेरे नगरी है, यहां सरकारी अधिकारी देश का भला नहीं सोच सकते हैं. हल्दिया ग्राम को सांसद आदर्श ग्राम घोषित किये लगभग पांच महीना बीत रहा है, पर यहां पदाधिकारियों के द्वारा विकास कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. इससे मुझे बड़ा सदमा पहुंचा है. उपरोक्त बातें हल्दिया बिहार स्थित मदरसा में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद मो तसलीम उद्दीन ने कही. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का जो मॉडल ग्राम का मकसद था, उससे हल्दिया बिहार परे है. यहां सड़क, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य का विकास शून्य है. गरीबी को दूर करने वाली कोई योजना जमीनी स्तर पर नहीं उतारी जा रही है. यहां बीपीएलधारियों , गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डीएम को प्रतिमाह समीक्षा बैठक करना चाहिए, पर पांच माह में वे एक बार ही यहां आये हैं. उन्होंने कहा सरकार ने ऐसे पदाधिकारियों को अररिया जिला में जानबूझ कर भेजा है, जिसके सेवानिवृत्ति में कुछ माह बचे है, ताकि वे काम ही नहीं कर पायें. उन्होंने कहा कि डीइओ को रजोखर सहित कई जगह के विद्यालय को अपग्रेट कर कक्षा आठ से 10 तक करने को कहा गया है. मौके पर डॉ क्रांति कुंवर, सुरेंद्र सिंह यादव, अब्दुल हन्नान, इंतेखाब आलम, मो यासीन, मुखिया मो सलाद्दीन, मजहर आलम, पोलो झा, पंसस अशरफ अली सहित अन्य उपस्थित थे.