दुष्कर्म का नामजद आरोपी गिरफ्तार
भेजा गया जेल मामला महलगांव का महिला थाना में दर्ज था मामलाफोटो: 1-गिरफ्तार आरोपी प्रतिनिधि, अररियाएक नाबालिग लड़की के साथ पहले जबरन व बाद में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने वाले युवक को महिला थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पीडि़ता के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 14/15 दर्ज […]
भेजा गया जेल मामला महलगांव का महिला थाना में दर्ज था मामलाफोटो: 1-गिरफ्तार आरोपी प्रतिनिधि, अररियाएक नाबालिग लड़की के साथ पहले जबरन व बाद में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने वाले युवक को महिला थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पीडि़ता के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 14/15 दर्ज किया गया था. पीडि़ता व आरोपी दोनों ही महलगांव का रहने वाला है. दोनों पड़ोसी है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक घर में अकेला पाकर चाकू का भय दिखा कर जबरन दुष्कर्म किया था. फिर शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण किया, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गयी. समाज में पंचायत बैठी. आरोपी युवक ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बता कर शादी करने से इनकार किया. तब पीडि़ता ने महिला थाना में कांड अंकित कराया. शुक्रवार को महिला थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, पुअनि पुष्पलता कुमारी सदल बल महलगांव गयी. वहां नामजद युवक को गिरफ्तार किया. बताया गया कि युवक को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.