सीओ ने भूमि विवाद का मामला सुलझाया

अररिया. अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत चिकनी में शुक्रवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया जब भू-मालिक द्वारा जेसीबी से कथित श्मशान- कब्रगाह की मिट्टी काटी जा रही थी. इसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे. सूचना पर सीओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से विवाद को हल कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:04 PM

अररिया. अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत चिकनी में शुक्रवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया जब भू-मालिक द्वारा जेसीबी से कथित श्मशान- कब्रगाह की मिट्टी काटी जा रही थी. इसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे. सूचना पर सीओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से विवाद को हल कर लिया गया. इस बाबत सीओ श्री सिंह ने बताया कि दरअसल नदी किनारे कुछ परती जमीन को जमींदारों ने मौखिक तौर पर महादलितों को दे रखा था. जहां महादलित शव को जलाते थे या शव को दफनाते थे. जानकारी के अभाव में कथित भू-धारी के द्वारा उक्त परती जमीन से मिट्टी काटा जाने लगा. इसके कारण दो गुटों में तनाव पैदा हो गया था. स्थानीय मुखिया अब्दुल कयूम, प्रताप विश्वास सहित गणमान्य लोगों के बीच बैठक की गयी. बैठक में पुरखों द्वारा महादलितों को शव जलाने व दफनाने के लिए मौखिक तौर पर जमीन देने की बात सामने आयी. भू-मालिक के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी. जब समाज के लोगों ने बताया तो मामला मिल बैठ कर शांत कराया गया.

Next Article

Exit mobile version