पूर्णिया डीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले चिकित्सकों ने लगाया काला बिल्ला

फोटो:7-काला बिल्ला लगा कर काम करते चिकित्सक.फारबिसगंज. पूर्णिया डीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले भासा के आह्वान पर शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. इस मौके पर भासा बिहार के अतिरिक्त सचिव डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्णिया के डीएम द्वारा पूर्णिया सिविल सर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

फोटो:7-काला बिल्ला लगा कर काम करते चिकित्सक.फारबिसगंज. पूर्णिया डीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले भासा के आह्वान पर शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. इस मौके पर भासा बिहार के अतिरिक्त सचिव डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्णिया के डीएम द्वारा पूर्णिया सिविल सर्जन एसएन झा के साथ किये गये दुर्व्यवहार का सबूत दिये जाने के बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके विरोध में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. चिकित्सकों ने बताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 21 अप्रैल को आउटडोर में भी रोगी को नहीं देख कर विरोध जताया जायेगा. इस मौके पर प्रभारी डॉ जय नारायण प्रसाद, डॉ हरि किशोर सिंह, डॉ शिला कुंवर सहित अन्य चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version