107 की कार्रवाई की अनुशंसा
जोकीहाट. थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में भूमि विवाद को ले थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने सात लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की अनुशंसा कर अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा है. सिसौना पंचायत के नाज फ्यूल सेंटर से सटे पूरब सिसौना गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक मो मोइदुर्रहमान ने बुधवार को भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया […]
जोकीहाट. थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में भूमि विवाद को ले थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने सात लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की अनुशंसा कर अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा है. सिसौना पंचायत के नाज फ्यूल सेंटर से सटे पूरब सिसौना गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक मो मोइदुर्रहमान ने बुधवार को भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था. मकान का कार्य कुरसी लेवल तक तैयार हो गया था. शुक्रवार की सुबह पूरी दीवार टूटी हुई देख मो मोइदुर्रहमान ने थाना में अब्दुल वाहिद, मंजूर आलम, मरजान उर्फ लब्बू सभी ग्राम सिसौना के विरुद्ध दीवार गिराने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस जमीन को ले कर बहुत दिनों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था.