शिक्षा ऐसी ग्रहण करो कि परिवार, समाज और राष्ट्र गर्व करे: सत्यानंद जी महाराज

फोटो:10-भैया बहनों को संबोधित करते स्वामी सत्यानंद जी महाराजफोटो:11-उपस्थित विद्या मंदिर के भैया बहनें प्रतिनिधि, फारबिसगंज शिक्षा ऐसी ग्रहण करो, जिससे परिवार, समाज और राष्ट्र आप पर गर्व करे. आप कर्तव्य निष्ठ, चरित्रवान व ईमानदार बनें. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय शिक्षण संस्थान श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रवचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:04 PM

फोटो:10-भैया बहनों को संबोधित करते स्वामी सत्यानंद जी महाराजफोटो:11-उपस्थित विद्या मंदिर के भैया बहनें प्रतिनिधि, फारबिसगंज शिक्षा ऐसी ग्रहण करो, जिससे परिवार, समाज और राष्ट्र आप पर गर्व करे. आप कर्तव्य निष्ठ, चरित्रवान व ईमानदार बनें. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय शिक्षण संस्थान श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रवचन के दौरान विद्यालय के भैया बहनों को संबोधित करते हुए संतमत के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा सत्यानंद जी महाराज ने कही. बाबा ने सरसंघ चालक डॉ हेडगेवार, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्रप्रेम, देश भक्ति व उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की सलाह भैया बहनों को दी. बाबा ने कहा कि उन्हें यह देख कर प्रसन्नता हो रही है कि इस विद्यालय में भैया-बहनें आध्यात्मिक वातावरण में आचार्य के सान्निध्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस अवसर पर अन्य कई संतों ने भी भैया बहनों को ज्ञान की बातें बतायी. इससे पूर्व विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सचिव डॉ एसपी नायक, प्राचार्य अजय कुमार मिश्र, भोला प्रसाद, राम कुमार केसरी, भास्कर महनैत, अशोक कुमार झा, केशव जी, धीरेंद्र जी, सुशील जी, सरिता जी, श्री लाल, राजकुमार, हिमांशु जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version