शिक्षकों को मिलेगी सफलता
शिक्षक संघ ने की बैठक, हड़ताल की सफलता पर किया आभार प्रकटफोटो:13-बैठक में उपस्थित हड़ताली शिक्षक प्रतिनिधि, अररियाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को टीइटी पास शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की. बैठक में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 10वें दिन भी सफलता पूर्वक जारी […]
शिक्षक संघ ने की बैठक, हड़ताल की सफलता पर किया आभार प्रकटफोटो:13-बैठक में उपस्थित हड़ताली शिक्षक प्रतिनिधि, अररियाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को टीइटी पास शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की. बैठक में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 10वें दिन भी सफलता पूर्वक जारी रहने पर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के तमाम नियोजित टीइटी शिक्षक हड़ताल में शामिल होंगे. कहा गया कि वेतनमान की इस लड़ाई में माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ और अब जिले के टीइटी शिक्षकों के शामिल होने से शत प्रतिशत सफलता मिलेगी. बैठक में जिलाध्यक्ष इमरान आलम, गंगा प्रसाद मुखिया, शम्स रेजा, मधु कुमारी, राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, शाहजहां, मो इसराइल, सदरूल इस्लाम, कैशर आलम, सविस्ता खानम, तौसीफ अहमद, मो अनवर, अमित मंडल, सुजीत कुमार, सुमित रंजन, राजीव कुमार, कमर आलम, मनीष सिंह, प्रफुल्ल भारती, मो शहजाद आलम, रजिया सुल्ताना, मो इफ्तखार, मो इसमाइल, सीताराम रजक, ऋषि कुमार रजक, किशोर, राज किशोर शहवाज, साजदा खातून, नजरीन बेगम के अलावा दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.