पहुंचे थानाध्यक्ष, की पूछताछ

भू विवाद में महादलित परिवार के पिटाई का मामला एससी-एसटी थानेदार ने की पीडि़त परिवार से बातचीतफोटो:-18-पीडि़तों से बात करते एससी-एसटी थाना के थानेदार प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के मधुरा उत्तर पंचायत में शनिवार सुबह भूमि विवाद के दौरान महादलित परिवार के साथ मारपीट हुई. घटना के बाद महादलित परिवार ने नरपतगंज थाना पहुंच कर न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:04 PM

भू विवाद में महादलित परिवार के पिटाई का मामला एससी-एसटी थानेदार ने की पीडि़त परिवार से बातचीतफोटो:-18-पीडि़तों से बात करते एससी-एसटी थाना के थानेदार प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के मधुरा उत्तर पंचायत में शनिवार सुबह भूमि विवाद के दौरान महादलित परिवार के साथ मारपीट हुई. घटना के बाद महादलित परिवार ने नरपतगंज थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद आधा दर्जन परिवार ने शनिवार को अररिया एससी-एसटी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एससी-एसटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने रविवार को नरपतगंज के मधुरा उत्तर पंचायत पहुंच कर पीडि़त जय प्रकाश धरकार सहित दर्जनों महिला व पुरुष से पूछताछ की. मालूम हो कि मधुरा उत्तर में 14 डिसमिल खाली जमीन पर जयप्रकाश धरकार सहित अन्य ने खतियानी जमीन बता कर शनिवार सुबह झोंपड़ी बनाने का प्रयास किया, लेकिन प्रलयंकर सिंह सहित आधा दर्जन लोगों ने उसे अपनी जमीन बता कर झोंपड़ी बनाने से रोक दिया. इस मारपीट हो गयी. जहां विवादित 14 डिसमिल जमीन पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इस संदर्भ में सीओ श्यामानंद ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों के कागजात की जांच पड़ताल करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version