मरातीपुर से 40 किलो गांजा बरामद

तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:01 PM

14 प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

एसएसबी 52 वीं अररिया व कुर्साकांटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की देर रात मरातीपुर वार्ड संख्या 02 से 40 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं तस्कर पुलिस देखकर फरार. कुर्साकांटा थाना में एसएसबी 52वीं अररिया के सहायक कमांडेंट चिराग के स्वलिखित बयान पर गांजा बरामदगी मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी सहायक कमांडेंट के अनुसार सूचना मिली कि मरातीपुर वार्ड संख्या दो में भारी मात्रा में नशीली पदार्थ की खेप पहुंचने वाली है. इसकी सूचना कुर्साकांटा पुलिस को देते हुए उक्त स्थल पर पहुंचे. देखा कि दो व्यक्ति सिर पर बोरा व हाथ में थैला में कोई सामान लेकर जा रहा है. इधर पुलिस वाहन को देखते ही व्यक्ति बोरा व थैला को फेंककर अंधेरा का लाभ उठाते हुए भाग गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार फेंके गये बोरे से 22 किलोग्राम तो सफेद रंग के बोरे से 11.460 किलोग्राम, सफेद रंग के थैला से 07.040 किलोग्राम गांजा कुल साढ़े 40 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नशीली पदार्थ गांजा बरामदगी मामले में एसएसबी के सहायक कमांडेंट ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ———

विवाहिता का अपहरण

पलासी. प्रखंड के बकरा वार्ड संख्या पांच कुजरी गांव की एक विवाहिता को स्थानीय गांव के एक युवक ने अपहरण कर लिया. इस घटना को लेकर ससुर द्वारा पलासी थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो सालीक, मो ओसामा, मो राजा, समीम, बीबी नजहत गांव खुजली वार्ड संख्या 01 व बीवी रूकसार बकरा वार्ड संख्या चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version