ट्रक में लोड 400 कार्टन शराब जब्त
अरुणाचल प्रदेश से जूट में छिपाकर असम व पश्चिम बंगाल के रास्ते एक ट्रक विदेशी शराब फारबिसगंज लायी जा रही थी. जोकीहाट पुलिस ने मंगलवार को इसे जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.
जोकीहाट पुलिस ने जब्त की अब तक सबसे बड़ी शराब की खेप
अरुणाचल प्रदेश से फारबिसगंज ले जायी जा रही थी शराब
चालक ने फारबिसगंज के तस्कर के मोबाइल नंबर व नाम की दी जानकारीजोकीहाट.अरुणाचल प्रदेश से जूट में छिपाकर असम व पश्चिम बंगाल के रास्ते एक ट्रक विदेशी शराब फारबिसगंज लायी जा रही थी. जोकीहाट पुलिस ने मंगलवार को इसे जब्त करने में कामयाबी हासिल की है. जब्त 4 हजार दो सौ 75 लीटर शराब कुल 397 कार्टन में थी. शराब फारबिसगंज में किसी तस्कर को पहुंचायी जानी थी. एसपी अमित रंजन मंगलवार को जोकीहाट थाने पहुंचकर कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ट्रक संख्या- यूपी 13 टी, 6745 में शराब लायी जा रही थी. गिरफ्तार ट्रक चालक भेरूलाल, पिता हजारी, ग्राम व थाना शिवपुर, खलासी का नाम भंवरलाल, पिता बाबूराम, ग्राम पिपला, थाना शिवपुर, दोनों जिला भीलवाड़ा, राजस्थान का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अरुणाचल प्रदेश से शराब की बड़ी खेप ट्रक में लोडकर फारबिसगंज डिलीवरी के लिए लायी जा रही है. इस पर जोकीहाट थाना पुलिस को एनएच 327 ई पर वाहनों की तलाशी का निर्देश दिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, अनि अनिल यादव सशस्त्र बलों के साथ रानी चौक के निकट तलाशी करने लगे. इस दौरान बहादुरगंज की ओर से आ रहे जूट लदे ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक लेकर तेज रफ्तार में अररिया की ओर भागने लगा. पुलिस अधिकारियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका और भाग रहे ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया. ट्रक की जांच करने पर उसमें जूट के नीचे भारी मात्रा में इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब मिली. शराब का जखीरा देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है