उत्तर बिहार में चल रहे 400 संस्कार केंद्र

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कई लोग हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 6:04 PM

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रशिक्षण का समापन फोटो-1- डिप्टी कमांडेंट को सम्मानित करते उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल. प्रतिनिधि, जोगबनी सरस्वती विद्या मंदिर जोगबनी में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय सरस्वती संस्कार शिक्षा केंद्र आचार्य प्रशिक्षण त्रिदिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया. कार्यशाला के समापन में पहुंचे एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट कस्तुरीलाल, प्रमोद कुमार ठाकुर क्षेत्र प्रमुख, जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार जिला निरीक्षक सहित अन्य मुख्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार ने विद्यालय के विकास व संस्कार केंद्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया की उत्तर बिहार में 400 संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता सुदूर गांवों में जाकर संस्कार देते हैं. वहीं मुख्य अतिथि एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट कस्तूरी लाल के द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में जिन्होंने भाग लिया है. ऐसे लोगों को देश सेवा करने का मौका दिया गया है. इसे मनोयोग से पूर्ण करें. प्रांत सेवा प्रमुख प्रमोद ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत हमारी माता है. किसी विषय में अगर अच्छी जानकारी प्राप्त करना हो तो वेद पढ़ना पड़ेगा. कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने समाज को तोड़ने के लिए उनको जाति में बांट देते हैं. हम अपने बच्चों को शिक्षित व संस्कारित करें व नये राष्ट्र का निर्माण करें. इस मौके पर उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सह सचिव मनोहर राठी, भानू प्रकाश राय, नीता सिन्हा, सत्यदेव विश्वास, भागवत मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे. ————– बिजली चोरी को लेकर दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 01 बनमत्ती में पीएसएस कुर्साकांटा के छापामारी टीम ने बिजली चोरी मामले में कुर्साकांटा थाना में दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी सह कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि बनमत्ती वार्ड संख्या एक में चोरी से बिजली जलायी जा रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी में बनमत्ती वार्ड संख्या 01 निवासी मुनेश्वर मंडल पिता प्रीति लाल मंडल व मधु मंडल पिता श्रुतिलाल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version