मूल्यांकन केंद्र पर दूसरे दिन भी धरना
माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया मूल्यांकन कार्य बाधितफोटो:3-धरना पर बैठे माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य मांगों के समर्थन में आंदोलनरत माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला शाखा अररिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने रविवार को न सिर्फ […]
माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया मूल्यांकन कार्य बाधितफोटो:3-धरना पर बैठे माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य मांगों के समर्थन में आंदोलनरत माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला शाखा अररिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने रविवार को न सिर्फ मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन केंद्र पर पहुंच कर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया, बल्कि मूल्यांकन केंद्र उच्च विद्यालय अररिया में धरना भी दिया. मूल्यांकन कार्य का दूसरे दिन सोमवार को भी बहिष्कार जारी रहा. इससे मुख्यालय में बनाये गये दो मूल्यांकन केंद्र उच्च विद्यालय अररिया व आजाद अकादमी में कॉपी जांच का काम प्रभावित हो गया है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है. इसके बावजूद सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा व सचिव असरारूल हसन ने कहा कि सरकार हम लोगों की मांग जब तक पूरी नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना में शेखर कुमार मिश्रा, नंद किशोर यादव, विजय कुमार निराला, भुवनेश्वर गुप्ता, वीरेंद्र यादव, कादिर आलम, अशरफ हयात, मुकुंद कुमार, अब्दुर्रज्जाक, प्रकाश कुमार झा, वीरेंद्र यादव, नंद किशोर यादव, गिरीश चंद्र साह आदि शिक्षक शामिल थे.