ट्रांजिट प्वाइंट पर रहेंगे एसएसबी जवान

पल्स पोलियो की सफलता को लेकर बीएलटीएफ की बैठकप्रतिनिधि, सिकटी26 अप्रैल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पीएचसी में सोमवार को बीएलटीएफ की बैठक हुई. बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछले चक्र की खामियों पर चर्चा की गयी. इसके बाद आगामी चक्र की सफलता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

पल्स पोलियो की सफलता को लेकर बीएलटीएफ की बैठकप्रतिनिधि, सिकटी26 अप्रैल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पीएचसी में सोमवार को बीएलटीएफ की बैठक हुई. बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछले चक्र की खामियों पर चर्चा की गयी. इसके बाद आगामी चक्र की सफलता को ले ट्रांजिट प्वाइंट पर एसएसबी जवानों व चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति को ले एसएसबी की 28वीं वाहिनी के ई कंपनी सिकटी बीओपी के उपनिरीक्षक अतरलाल से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति के लिए सिकटी थानाध्यक्ष को पत्र लिखने की बात कही गयी, ताकि ट्रांजिट प्वाइंट पर बिना बाधा के पोलियो ड्रॉप पिलायी जा सके. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद, डब्ल्यू एचओ के मॉनीटर मेहनाज, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ वैदेही शरण, पर्यवेक्षिक नेहा नयन, शिशु कुमारी व जानकी देवी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version