ट्रैक्टर के नीचे दब कर चालक की मौत

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाताराबाड़ी इटाही मार्ग पर कोतहपुर के पास सड़क हादसे में चालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अररिया थाना क्षेत्र के गैयारी गांव निवासी 19 वर्षीय उमर फारूख सोमवार को ट्रैक्टर संख्या बीआर 38 ए- 8441 पर लोड पीडीएस का अनाज स्थानीय डीलर कोतहपुर निवासी मांती देवी पति स्व जनार्दन यादव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाताराबाड़ी इटाही मार्ग पर कोतहपुर के पास सड़क हादसे में चालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अररिया थाना क्षेत्र के गैयारी गांव निवासी 19 वर्षीय उमर फारूख सोमवार को ट्रैक्टर संख्या बीआर 38 ए- 8441 पर लोड पीडीएस का अनाज स्थानीय डीलर कोतहपुर निवासी मांती देवी पति स्व जनार्दन यादव की दुकान पर पहुंचा कर लौट रहा था. इस दौरान कोतहपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version