बेहतर गुरु के साथ महान योद्धा थे भगवान परशुराम

धूम-धाम से मनी भगवान परशुराम की जयंती फोटो:13- बस पड़ाव पर पिलाया शीतल पेयजल फोटो:14-फोटो पर माल्यार्पण करते लोग प्रतिनिधि, अररियामंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में परशुराम जयंती धूम-धाम से मनायी गयी. मौके पर लोगों ने शीतल पेयजल व शरबत पिला कर एक दूसरे को जयंती की शुभकामना दी़ शहर के बस स्टैंड चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:03 PM

धूम-धाम से मनी भगवान परशुराम की जयंती फोटो:13- बस पड़ाव पर पिलाया शीतल पेयजल फोटो:14-फोटो पर माल्यार्पण करते लोग प्रतिनिधि, अररियामंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में परशुराम जयंती धूम-धाम से मनायी गयी. मौके पर लोगों ने शीतल पेयजल व शरबत पिला कर एक दूसरे को जयंती की शुभकामना दी़ शहर के बस स्टैंड चौक पर राहगीरों के लिए नि:शुल्क पेय जल की व्यवस्था की गयी थी. परशुराम परिवार के सदस्यों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर राहगीरों को शरबत व ठंडा पानी पिला कर परशुराम जयंती की शुभकामना दी गयी. तपती गरमी से राहत के लिए पेयजल स्टॉल पर लोगों की भीड़ दिखी. लोगों ने आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की. आयोजक जगदीश झा गुड्डू ने बताया कि अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के रूप में मनायी जाती है़ भगवान परशुराम बेहतर गुरु के साथ महान योद्धा थे़ उनको याद करते हुए परशुराम परिवार के सदस्यों ने उनकी जयंती धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया है. इधर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय झा के नेतृत्व में उनके आवास पर भी परशुराम जयंती मनायी गयी़ लोगों ने भगवान परशुराम के तैल चित्र पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें नमन किया़ इस दौरान राजा मिश्र, प्रकाश झा, लाल झा, केशव राय, अनूप लाल दास, सुरेश लाल दास, इंद्र देव झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version