टीइटी प्रमाण पत्रों की जांच, पांचवें दिन 354 मिले फर्जी
प्रतिनिधि, अररियाजिले में टीइटी प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. पांचवें दिन बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड के 10 पंचायतों की ऑनलाइन जांच में 359 अभ्यर्थियों में से 334 के प्रमाण पत्र जाली पाये गये. वहीं भरगामा प्रखंड के प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा निर्गत नियुक्ति […]
प्रतिनिधि, अररियाजिले में टीइटी प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. पांचवें दिन बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड के 10 पंचायतों की ऑनलाइन जांच में 359 अभ्यर्थियों में से 334 के प्रमाण पत्र जाली पाये गये. वहीं भरगामा प्रखंड के प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा निर्गत नियुक्ति पत्र में से वर्ग एक से पांच के 25 अभ्यर्थियों में से 18 व वर्ग छह से आठ के 53 अभ्यर्थियों में से दो टीइटी प्रमाण पत्र जाली पाये गये. फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर में 93 में 86, खवासपुर पंचायत में 15 में 12, औराही पूर्व में 24 में 13, औराही पश्चिम में सात में सात, रामपुर उत्तर में 52 में 47, पीपरा में 42 में 38, हलहलिया में 40 में 35, कुशमाहा में 33 में 29, भागकोहलिया में 35 में 32, तिरसकुंड में 18 में 16 टीइटी प्रमाण पत्र जाली पाये गये. वहीं भरगामा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा वर्ग एक से पांच के 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है. इसमें 18 अभ्यर्थियों का टीइटी प्रमाण पत्र जाली पाया गया है. वहीं वर्ग छह से आठ के 53 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया. इसमें दो अभ्यर्थियों का टीइटी प्रमाण पत्र जाली पाया गया. भरगामा प्रखंड के बीइओ प्रताप नारायण सिंह ने सभी आवेदकों के टीइटी प्रमाणपत्रों की जांच कर जिला नियंत्रण कक्ष से स्वयं सत्यापित कराया है. भरगामा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के उपरांत योगदान से पूर्व बीइओ ने स्वयं टीइटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया. इस दौरान यह मामला सामने आया है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि फर्जी टीइटी के आवेदकों के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सभी नियोजन इकाई को दिया गया है.