शहीद जगदेव प्रसाद जनजागरण अभियान रथ पहुंचा फारबिसगंज

किया गया स्वागतफोटो:-16-रथ का स्वागत करते पूर्व विधायक व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ का प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. रथ का नेतृत्व कर रहे बिहार झारखंड के संरक्षक पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने बताया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ भारत रत्न डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

किया गया स्वागतफोटो:-16-रथ का स्वागत करते पूर्व विधायक व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ का प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. रथ का नेतृत्व कर रहे बिहार झारखंड के संरक्षक पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने बताया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर 14 अप्रैल को पटना स्थित उच्च न्यायालय परिसर स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल से निकाला गया है. रथ बेगूसराय, खगडि़या, कटिहार, पूर्णिया, अररिया सहित समस्त बिहार में घूम-घूम कर लोगों को नुक्कड़ सभा के जरिये जागरूक कर रहा है. अभियान का उद्देश्य देश के 90 प्रतिशत दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को शासन, प्रशासन की कुरसी पर स्थापित करना. मौके पर अमर शहीद जगदीश प्रसाद स्मारिका का भी वितरण लोगों के बीच किया गया. इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, जगजीवन यादव, नरेश वर्मा, प्रभात कुमार कुशवाहा, भाजपा महिला मोरचा जिलाध्यक्ष जयरानी देवी, रालोसपा जिलाध्यक्ष रमेश मेहता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version