151 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गयी भव्य कलश यात्रा (प्रायोजित )

फोटो:-7-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, पलासी दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रखंड के मां दुर्गा मंदिर परिसर कनखुदिया से 151 कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु पीपरा कोठीघाट बकरा नदी से कलश में जल भर कर मेहरू चौक, कनखुदिया मां दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:05 PM

फोटो:-7-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, पलासी दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रखंड के मां दुर्गा मंदिर परिसर कनखुदिया से 151 कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु पीपरा कोठीघाट बकरा नदी से कलश में जल भर कर मेहरू चौक, कनखुदिया मां दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची और मां दुर्गा व शिव की प्रतिमा पर जलाभिषेक किया. इसके बाद दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा शुरू किया गया है. कलश शोभा यात्रा सह शिव गुरु परिचर्चा आयोजन व संरक्षण समिति सह दुर्गा पूजा समिति कनखुदिया के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष घनश्याम मिस्त्री, कोषाध्यक्ष रविशंकर साह, संरक्षक राधेश्याम यादव, दीना यादव, सुंदर लाल यादव, सुरक्षा कर्मी कनखुदिया पंचायत के ग्राम रक्षा दल सदस्य राम सिंह यादव, सदानंद सुतिहार, मिश्री लाल मांझी, ग्रामीण मिथुन, रघुनाथ, बादल, अक्षय, रिंकू, मंटू, राजेश, मिथुन मांझी, वीरेंद्र आदि आयोजन में सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version