तालाब में डूबने से बालक की मौत
प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत कनैन गरभूगाग वार्ड संख्या 14 निवासी सुनील मिश्र के पुत्र अमन मिश्र (सात वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृत बालक स्नान के लिए घर के बगल के तालाब में स्नान करने गया था. दो घंटा तक घर वापस नहीं आने पर […]
प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत कनैन गरभूगाग वार्ड संख्या 14 निवासी सुनील मिश्र के पुत्र अमन मिश्र (सात वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृत बालक स्नान के लिए घर के बगल के तालाब में स्नान करने गया था. दो घंटा तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. इस दौरान उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर छा गयी.