नामजद पप्पू झा ने शव देख कर परिजनों को बरगलाने का किया था प्रयास
अररिया. निजी शिक्षक हत्या कांड का अभियुक्त पप्पू झा घटना के बाद शव देखने घटनास्थल पर भी गया था. इसका उल्लेख प्राथमिकी में पीडि़ता ने किया है. शव देख कर वापस लौटने के बाद उन्होंने परिजनों को यह कह कर बरगलाने का प्रयास किया था कि शव शव शशिभूषण मिश्र का नहीं है, जबकि पीडि़ता […]
अररिया. निजी शिक्षक हत्या कांड का अभियुक्त पप्पू झा घटना के बाद शव देखने घटनास्थल पर भी गया था. इसका उल्लेख प्राथमिकी में पीडि़ता ने किया है. शव देख कर वापस लौटने के बाद उन्होंने परिजनों को यह कह कर बरगलाने का प्रयास किया था कि शव शव शशिभूषण मिश्र का नहीं है, जबकि पीडि़ता के पुत्र अपने पिता को ले रात से ही परेशान था. परिस्थिति जन्य साक्ष्य व नामजद पप्पू झा का यह कहना कि वह शव शशिभूषण का नहीं, उसके शातिर दिमाग को बयां करता है.