दीवार गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत
कुर्साकांटा. प्रखंड के नया टोला सिकटिया निवासी रहीम अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र इरशाद अंसारी की मृत्यु गुजरात के करोदरा में दीवार ढहने से हो गयी. बताया जाता है कि गुजरात में एक मकान तोड़ने के क्रम में दीवार ढह गया जिसके नीचे दब कर उसकी मौत हो गयी. आसपास के मजदूरों द्वारा उनके शव […]
कुर्साकांटा. प्रखंड के नया टोला सिकटिया निवासी रहीम अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र इरशाद अंसारी की मृत्यु गुजरात के करोदरा में दीवार ढहने से हो गयी. बताया जाता है कि गुजरात में एक मकान तोड़ने के क्रम में दीवार ढह गया जिसके नीचे दब कर उसकी मौत हो गयी. आसपास के मजदूरों द्वारा उनके शव को गांव लाया जा रहा है. मृतक इरशाद अंसारी का विवाह महज चार वर्ष पूर्व हुआ था और उसे डेढ़ वर्ष की एक पुत्री है. इनके निधन से उनके परिजनों व ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.