शिक्षकों ने बीइओ के खिलाफ किया रोष प्रकट

फोटो:-13-बैठक में मौजूद नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बीआरसी भवन के समीप शुक्रवार को प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ की एक आपात बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नवीन कुमार ठाकुर ने की. बैठक में बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. शिक्षकों में बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:05 PM

फोटो:-13-बैठक में मौजूद नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बीआरसी भवन के समीप शुक्रवार को प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ की एक आपात बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नवीन कुमार ठाकुर ने की. बैठक में बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. शिक्षकों में बैठक के दौरान बीइओ के खिलाफ रोष प्रकट किया. शिक्षकों ने कहा कि जब विगत नौ अप्रैल से ही प्रखंड के सभी शिक्षक गण हड़ताल में है तो किस परिस्थिति में प्रखंड मुख्यालय में 22 अप्रैल को गुरु गोष्ठी रखी गयी. हड़ताल के दौरान एक नियोजित शिक्षक के प्रति नियोजन को रद्द कर दिया गया. बैठक के उपरांत संघ का एक शिष्टमंडल प्रभारी बीडीओ नवीन कुमार कंठ से मिल कर ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि बीएलओ कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. समान काम के लिए समान वेतन की मांग शिक्षकों ने दोहरायी. मौके पर संघ के सचिव कुमार रजनीश भारती, उपाध्यक्ष निर्भय केसरी, सह सचिव सोनी कुमारी, मधुमती कुमारी, सिंधु कुमारी, पवन कुमार, आशिम हुसैन, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संजीव केसरी, नीलम कुमारी, सीमा कुमारी, रंगेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अमरनाथ केसरी, आशिष कुमार, मो हारुण, आलोक कुमार, अविनाश कुमार,फारूख आजम, राहुल कुमार रंजन सहित दर्जनों नियोजित शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version