पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ रेखा कुमारी के अध्यक्षता में कन्या विवाह योजना राशि के वितरण के लिए शिविर आयोजित की गयी. शिविर में कुल 75 नवविवाहिता के बीच पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. शिविर में प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, प्रधान सहायक अबू सुफियाना, प्रखंड सहायक ललन कुमार, प्रेम प्रकाश दास, अशोक कुमार, प्रखंड नाजिर प्रदीप कुमार मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
भूमि विवाद में एक घायल पलासी. प्रखंड के दिघली पंचायत अंतर्गत कचना गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हो गया. घायल जनार्दन यादव को स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया. मौके पर प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने घायल का इलाज किया. उन्होंने बताया कि घायल खतरा से बाहर है.