भूकंप के झटके बाद घर से निकले लोग

फोटो:6 से 18 तक प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को दिन के 11.57 बजे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. भूकंप के बड़े झटके से लोग परेशान हो गये. सड़क पर चलते वाहन हों या पांव-पैदल जाते लोग, मानों सबकी सांसें रुक गयी. बैंक में काम से आये लोग हो या फिर नाश्ता-चाय की दुकान में बैठे लोग सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:04 PM

फोटो:6 से 18 तक प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को दिन के 11.57 बजे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. भूकंप के बड़े झटके से लोग परेशान हो गये. सड़क पर चलते वाहन हों या पांव-पैदल जाते लोग, मानों सबकी सांसें रुक गयी. बैंक में काम से आये लोग हो या फिर नाश्ता-चाय की दुकान में बैठे लोग सभी सड़क पर या खुले में आ गये. कोई अल्लाह को पुकारता को कोई हे भगवान, मोबाइल चारों ओर घनघना उठा. अपने परिजनों का कुशल क्षेम लेते लोगों के चेहरे पर तब शांति आयी जब पता चल कि सभी सकुशल हैं. लोग भयभीत व हतप्रभ, नदी के पानी में आये हिलोर को देख हैरान थे. पनार नदी तट पर उठी लहरों को देख लोग कह उठे कि यह तो समंदर के लहर जैसा है. हर ओर भय का वातावरण. नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल में इबरार के नवनिर्मित मकान की सभी छह दीवार गिर गयी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, पर मेहनत की कमाई से बने मकान को गिरते देख लोग सदमा में आ गये. मुहल्लों में भी घर से अचानक निकल कर मैदान की ओर आ गये. एक दहशत भरा शोर चारों ओर था. सभी अपने-अपने परिजनों के साथ घर से बाहर निकल कर मैदान में आ गये थे. हद तो तब हुई जब दूसरी बार भूकंप का झटका लगभग 12:18 मिनट पर आया. इसके बाद तो लोग अपने घर में जाने से डरने लगे. लगभग तीन बजे फिर से तीसरे झटके की आशंका से लोग घर से निकल गये. यहां तक कि समाहरणालय के कर्मी भी भय से अपने कार्यालय से बाहर निकल गये. लगातार दो बार के झटके के बाद लोग बुरी तरह सहमे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version