जगता में घर गिरने से एक बालक घायल
प्रतिनिधि, रानीगंजशनिवार को भूकंप की झटकों से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा. चारों तरफ हड़कंप की स्थिति बनी रही. विभिन्न पंचायतों में कुछ लोगों के घर टूटने की सूचना मिली है. वहीं खरसाही पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात जगता में भूकंप के दौरान घर गिरने से एक बालक जख्मी हो गया. घायल दस वर्षीय […]
प्रतिनिधि, रानीगंजशनिवार को भूकंप की झटकों से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा. चारों तरफ हड़कंप की स्थिति बनी रही. विभिन्न पंचायतों में कुछ लोगों के घर टूटने की सूचना मिली है. वहीं खरसाही पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात जगता में भूकंप के दौरान घर गिरने से एक बालक जख्मी हो गया. घायल दस वर्षीय मो इम्तियाज को उसके पिता मो जमाल व अन्य परिजन रेफरल अस्पताल रानीगंज लेकर आये. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बालक को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बालक का एक हाथ टूट गया है. वहीं हांसा पंचायत के गोस्वामी टोला वार्ड संख्या नौ में दिलीप गोस्वामी, पुण्यानंद गोस्वामी, बसैटी के लक्ष्मण साह व परमानंदपुर में एक घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दी. सीओ रमण कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. भूकंप का मामूली असर होने की बात उन्होंने कही. बहरहाल मौसम विभाग के अलर्ट से संबंधित सूचना व शनिवार को भूकंप की खबर से क्षेत्र के लोग खौफजदा है.