मारुति की ठोकर से बाइक सवार घायल

प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-रानीगंज एनएच 57 मुख्य मार्ग आइटीआइ कॉलेज के सामने सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल सोनापुर निवासी (35 वर्षीय) कलानंद कुमार साह पिता गणेश लाल साह व भोड़हर नरपतगंज निवासी 20 वर्षीय शुभम कुमार पिता परमेश्वर साह को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-रानीगंज एनएच 57 मुख्य मार्ग आइटीआइ कॉलेज के सामने सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल सोनापुर निवासी (35 वर्षीय) कलानंद कुमार साह पिता गणेश लाल साह व भोड़हर नरपतगंज निवासी 20 वर्षीय शुभम कुमार पिता परमेश्वर साह को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घालय कलानंद कुमार साह को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है. घायल शुभम कुमार ने बताया कि दोनों सैफगंज मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 पी-6109 से शादी का कार्ड बांटने सैफगंज जा रहे थे. इसी दौरान आइटीआइ कॉलेज के समीप तेज गति से पीछे से आ रही एक मारुति ने ठोकर मार दी. इसमें वे दोनों न केवल गंभीर रूप से घायल हो गये, बल्कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर घटना के बाद स्थानीय थाना के अनि राजेश्वर प्रसाद ने अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान दर्ज किया. अनि श्री प्रसाद ने बताया कि बाइक सवार को ठोकर मार कर भाग रहे मारुति को नरपतगंज पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version