भूकंप ने ली तीन लोगों की जान
अररिया. शनिवार को भूकंप के कारण जिले के दो अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें दो ही मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है. पलासी थाना क्षेत्र की भंगोरा गांव निवासी रफी अहमद (60 वर्ष) की मौत भूकंप के झटके से दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. वहीं जोगबनी […]
अररिया. शनिवार को भूकंप के कारण जिले के दो अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें दो ही मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है. पलासी थाना क्षेत्र की भंगोरा गांव निवासी रफी अहमद (60 वर्ष) की मौत भूकंप के झटके से दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. वहीं जोगबनी थाना के खजूरबाड़ी वार्ड संख्या पांच में दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर 65 वर्षीय मुरची देवी की मौत हो गयी. फारबिसगंज अंचल के घोड़ा घाट गांव में 65 वर्षीय इंदु देवी की मौत की भी सूचना है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
अररिया: भूकंप के कारण जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें दो लोगों के मौत की ही पुष्टी जिला प्रशासन ने की है. मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना क्षेत्र की भंगोरा गांव निवासी रफी अहमद (60 वर्ष) की मौत भूकंप के झटके से दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. इलाज के दौरान अररिया के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हुई.
बताया जाता है भूकंप के झटके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए डॉ नैयर हबीब के क्लिनिक में भरती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना जोगबनी थाना के खजूरबाड़ी वार्ड संख्या पांच में हुई. यहां सुधीर राम के घर की दीवार गिरी और दीवार के नीचे दब कर उनकी 65 वर्षीय सास मुरची देवी की मौत हो गयी. इसके अलावा फारबिसगंज अंचल के घोड़ा घाट गांव में 65 वर्षीय इंदु देवी की मौत की भी सूचना है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जिला प्रशासन ने भी जोगबनी की मुरची देवी व पलासी भंगोरा निवासी रफी अहमद के मरने की पुष्टि की है.