भूकंप की दहशत से बेहोश लोगों को कराया गया अस्पताल में भरती, कुछ हुए रेफर

फोटो:1-अस्पताल में इलाज रत महिला प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को आये भूकंप का दहशत लोगों के मन से अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि रविवार की दोपहर आये भूकंप के झटके ने लोगों के बीच फिर से दहशत पैदा हो गया. इस दौरान जिले भर में दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष व बच्चे दहशत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

फोटो:1-अस्पताल में इलाज रत महिला प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को आये भूकंप का दहशत लोगों के मन से अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि रविवार की दोपहर आये भूकंप के झटके ने लोगों के बीच फिर से दहशत पैदा हो गया. इस दौरान जिले भर में दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष व बच्चे दहशत के कारण बेहोश हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में भरती कराया गया. अररिया सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने कुछ रोगियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. अस्पताल में भरती कराये गये लोगों में अररिया की फरीदा खातून, असमिना खातून, भाग मोहब्बत गांव की रबीना खातून, शिवपुरी के संतोष कुमार, पटेगना की नजराना, रेहाना व नाजमिन, डेहटी पलासी की बीवी सुल्ताना, अररिया के सादाब, शमीम, रामपुर गैयारी के श्रीराम, तुरकैली जोकीहाट के हसिबुल रहमान, डेहटी पलासी के तारिक अनवर व जहीर, बागेश्वरी जोकीहाट की सुहाना परवीण, रजोखर की समीना, जोकीहाट के बीवी अंसार व इस्लाम नगर की फरीदा खातून शामिल हैं. वहीं सूचना पर सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर, एसडीओ संजय कुमार व डीपीएम रेहान अशरफ ने अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार के साथ मरीजों के परिजन से मिले व मरीजों का हाल चाल लिया. रेफर किये मरीजों को बाहर भेजवाने का प्रबंध कराया.

Next Article

Exit mobile version