थाना छोड़ कर पुलिस कर्मी भी आये बाहर
फोटो: 5-थाना व बैरक से बाहर मैदान में आये पुलिस जवान फोटो:6- घर छोड़ कर मैदान में आये लोग प्रतिनिधि, अररियारविवार को 12.42 बजे भूकंप के झटके से लोग सहम गये. राह चलते लोग जहां थे वहीं बैठ गये. रिक्शा चालक हो या बाइक सवार सभी की रफ्तार थम गयी. हर कोई जानना चाहता कि […]
फोटो: 5-थाना व बैरक से बाहर मैदान में आये पुलिस जवान फोटो:6- घर छोड़ कर मैदान में आये लोग प्रतिनिधि, अररियारविवार को 12.42 बजे भूकंप के झटके से लोग सहम गये. राह चलते लोग जहां थे वहीं बैठ गये. रिक्शा चालक हो या बाइक सवार सभी की रफ्तार थम गयी. हर कोई जानना चाहता कि अब तो नहीं डोलेगी धरती. नगर थाना में कांडों की समीक्षा करने आये अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, महिला थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी व जवान बिना समय गंवाये थाना भवन से बाहर आ गये. सूचना गबन में तैनात बिहार सैन्य पुलिस के जवान कमरे से बाहर मैदान में आ गये थे. शहर के हृदय स्थली में शुमार चांदनी चौक स्थित एक होटल से लोग मानों दौड़ते हुए बाहर सड़क पर आ गये. रविवार होने के वजह से अधिकांश दुकानें तो बंद थी, लेकिन जो दुकान खुली थी. उसके कर्मी दुकान छोड़ कर बाहर आ गये. डोल रहे बिजली के खंभे, वृक्षों को लोग निहारते नजर आये. दरअसल आम-अवाम खौफजदा व सहमे-सहमे हैं. धरती डोलते ही लोग घर को छोड़ कर बाहर निकलने को लाचार नजर आये.