profilePicture

पलासी में भूकंप के सदमे से तीन बेहोश

प्रतिनिधि, पलासीपलासी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को 12.42 बजे दोपहर में आये भूकंप के झटके से अलग-अलग गांव में एक बच्ची सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. रविवार दोपहर में लगातार दो बार आये भूकंप के झटके ने लोगों के बीच अफरा-तफरी मचा दी. इसी अफरा-तफरी में मोहनिया गांव के आबिद खातून मोहनिया, लोखड़ा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, पलासीपलासी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को 12.42 बजे दोपहर में आये भूकंप के झटके से अलग-अलग गांव में एक बच्ची सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. रविवार दोपहर में लगातार दो बार आये भूकंप के झटके ने लोगों के बीच अफरा-तफरी मचा दी. इसी अफरा-तफरी में मोहनिया गांव के आबिद खातून मोहनिया, लोखड़ा गांव के कुंदन देवी व डेहटी गांव के शमसा खातून बेहोश हो गये. तीनों को परिजनों ने उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया, जहां मौके पर प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने सभी का इलाज किया. सभी घायल खतरे से बाहर है. भूकंप को लेकर लोगों में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version