भूकंप के दहशत के बीच नेपाल से भी संपर्क साधते रहे प्रखंड के लोग
प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किया गया, जबकि शनिवार को आये भूकंप से डरे सहमे लोग हल्ला करते हुए घरों से बाहर आये. इस दौरान लोगों के चेहरों पर दहशत दिखा. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में आये भूकंप से जान माल की क्षति तो नहीं हुई, लेकिन दर्जनों […]
प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किया गया, जबकि शनिवार को आये भूकंप से डरे सहमे लोग हल्ला करते हुए घरों से बाहर आये. इस दौरान लोगों के चेहरों पर दहशत दिखा. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में आये भूकंप से जान माल की क्षति तो नहीं हुई, लेकिन दर्जनों मकान के दीवारों में दरारें पड़ गयी. कचना निवासी मनव्वर पिता लाले के मकान की दीवारों में दरारें पड़ गयी. वहीं सोनापुर निवासी सदरे आलम ने बताया कि शनिवार के दोपहर जब भूकंप हुआ लोग काफी सहमे हुए थे. साथ ही नेपाल में हुए भूकंप की घटना व जान माल की क्षति से खासे चिंतित थे. सदरे आलम का लड़का मो जहांगीर दूहबी नेपाल में राज मिस्त्री का काम करता है. शाम में जब उसका फोन आया तब लोग निश्चिंत हुए. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र में बेटी-रोटी का रिश्ता होने के कारण लोग अपने परिजनों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं. हालांकि भूकंप के बाद मोबाइल से संपर्क में कठिनाई होती रही. लोगों में अपने परिजनों की खबर जानने के लिए बेचैनी थी. वहीं काठमांडू से गफ्फार, अमीन, जमील आदि ने फोन पर अपने संबंधियों को भूकंप की भयावहता के बारे में बताया तथा अपनी सलामती की बात कही. इसके बाद परिवार के लोगों की बेचैनी खत्म हुई.