नेपाल के पूर्वांचल में हो चुकी है 41 मौतें रविवार को विराटनगर में हुई दो मौत
नेपाल के शैक्षणिक संस्थान पांच दिनों तक रहेंगे बंदप्रतिनिधि, जोगबनीशनिवार को आयी प्रलयंकारी भूकंप के सदमे से अभी लोग उभरे भी नहीं थे कि रविवार को फिर भूकंप का तेज झटका आ गया. रविवार को आये भूकंप में जोगबनी से सटे विराटनगर के आसपास के इलाके में दो लोगों के मरने की खबर आयी है. […]
नेपाल के शैक्षणिक संस्थान पांच दिनों तक रहेंगे बंदप्रतिनिधि, जोगबनीशनिवार को आयी प्रलयंकारी भूकंप के सदमे से अभी लोग उभरे भी नहीं थे कि रविवार को फिर भूकंप का तेज झटका आ गया. रविवार को आये भूकंप में जोगबनी से सटे विराटनगर के आसपास के इलाके में दो लोगों के मरने की खबर आयी है. जानकारी के अनुसार रविवार को आये भूकंप में 56 वर्षीय छाया कुमारी श्रेष्ठ व आठ वर्षीय बालक अजय ऋषिदेव के भूकंप में मरने की पुष्टि नेपाल प्रशासन ने की है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में आये भूकंप में 3300 लोगों के मरने की खबरें आ रही है. मौतों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. रविवार के आये भूकंप में पूर्वांचल में दो लोगों के मरने के साथ ही पूरे पूर्वांचल में मरने वाले लोगों की संख्या 41 हो गयी है. इन मरने वाले 41 लोगों में एक अमेरिकी नागरिक, चार चीनी नागरिक तथा बांकी नेपाली नागरिक हैं. वहीं इस भूकंप के बाद नेपाल सरकार के प्रवक्ता तथा सूचना व संचार मंत्री गिनेंद्र रिजालने नेपाल में शैक्षणिक संस्थानों को पांच दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है. रविवार को 12.42 मिनट में आये भूकंप से जोगबनी के लोग भी सहमे हुए हैं. इस भूकंप के डर से जोगबनी बाजार बंद रहा और बाजार में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा.