भूकंप के झटके से गिरा फूस का घर
घर में दबने से मां बेटी जख्मी जोकीहाट. भूकंप से फूस का घर गिरने से एक महिला व दस साल की एक बच्ची घायल हो गयी. कुरसैल पंचायत के बलुआ गांव में रविवार को आये भूकंप के झटके से फूस का घर गिर गया. इससे मंजर आलम की पत्नी कुलसो खातून की कमर टूट गयी. […]
घर में दबने से मां बेटी जख्मी जोकीहाट. भूकंप से फूस का घर गिरने से एक महिला व दस साल की एक बच्ची घायल हो गयी. कुरसैल पंचायत के बलुआ गांव में रविवार को आये भूकंप के झटके से फूस का घर गिर गया. इससे मंजर आलम की पत्नी कुलसो खातून की कमर टूट गयी. वहीं दस साल की उनकी बेटी भी जख्मी हो गयी. सरपंच प्रदीप यादव ने बताया कि जिस समय भूकंप का झटका आया था, उस समय दोनों मां-बेटी घर में हुई थी. घर गिरने से दोनों अंदर ही दब गयी. बाद में ग्रामीणों ने मां बेटी को घर से बाहर निकाला. दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है.