रविवार को आये भूकंप ने लोगों के दिल को दहलाया

फोटो:15-भूकंप के दौरान गिरी दीवारफोटो:16- भूकंप के कारण पुलिस निरीक्षक के कार्यालय की दरकी दीवार प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 12.40 बजे आये भूकंप के झटके ने लोगों के दिल को दहला दिया. भूकंप की तीव्रता को देख लोग अपने, प्रतिष्ठान, कार्यालय व घरों से बाहर मैदान, सड़क सहित खुले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

फोटो:15-भूकंप के दौरान गिरी दीवारफोटो:16- भूकंप के कारण पुलिस निरीक्षक के कार्यालय की दरकी दीवार प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 12.40 बजे आये भूकंप के झटके ने लोगों के दिल को दहला दिया. भूकंप की तीव्रता को देख लोग अपने, प्रतिष्ठान, कार्यालय व घरों से बाहर मैदान, सड़क सहित खुले जगह पर जमा होने लगे. इसी बीच लोगों में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान घर से बाहर भागने के क्रम में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पूर्व से बीमार चल रही 40 वर्षीय नीतू देवी पति नीरज ठाकुर फारबिसगंज वार्ड संख्या 12 बेहोश हो गयी, जबकि 27 वर्षीय जयबुन खातून पति मो सैयद पोखरबस्ती वार्ड संख्या 15 भी बेहोश हो गयी. वहीं भूकंप आते ही छात्रावास से बाहर भागने के क्रम में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर उच्च विद्यालय, रामपुर उत्तर में वर्ग सात में पढ़ने वाले छात्र देव स्थल बौंसी बसैठी निवासी रोहित कुमार पिता मंटू राम का हाथ टूट गया. जबकि पुरवारी झिरुआ निवासी बीबी रेहाना खातून का भी हाथ टूट गया. इसके अलावा अन्य कई लोगों को भी हल्की चोटें आयी. इधर, रविवार को आये भूकंप के तेज झटके के कारण थाना परिसर में अवस्थित पुलिस निरीक्षक के कार्यालय भवन के दीवार में कई स्थानों पर दरारें आ गयी. जबकि शहर के कई स्थानों पर कई मकानों में भी दरारें आयी. वहीं अस्पताल रोड भीगू केसरी का लगभग 30 फिट लंबा दीवार भी गिर गया. रेणु गांव हिंगना औराही पश्चिम वार्ड संख्या छह के मो बसीर पिता स्व शमसुल के मकान का भी दीवार गिर गया. रविवार को आये भूकंप के झटके बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version