भूकंप के कारण रविवार को कई ट्रेनें हुई लेट, यात्री रहे परेशान
फारबिसगंज. रविवार को लगभग 12.42 में आये भूकंप के कारण कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कई ट्रेनें विलंब से चली. भूकंप के समय कटिहार से जोगबनी जाने वाली ट्रेन 55755 अप सिमराहा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं ट्रेन संख्या 55739 भी लगभग डेढ़ घंटा विलंब रही. जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन […]
फारबिसगंज. रविवार को लगभग 12.42 में आये भूकंप के कारण कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कई ट्रेनें विलंब से चली. भूकंप के समय कटिहार से जोगबनी जाने वाली ट्रेन 55755 अप सिमराहा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.
वहीं ट्रेन संख्या 55739 भी लगभग डेढ़ घंटा विलंब रही. जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन रोक कर पीडब्लूआइ के द्वारा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण के बाद परिचालन पुन: प्रारंभ कराया गया. ट्रेन के विलंब होने के कारण यात्री परेशान रहे.