जोगबनी बाजार का व्यवसाय प्रभावित

भूकं प के बाद नेपाली ग्राहकों के नहीं आने का दिख रहा असरप्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल में आये भूकंप का व्यापक असर जोगबनी के व्यवसाय पर भी पड़ा है. नेपाल से जोगबनी आने वाले नेपाली ग्राहकों में काफी कमी देखी जा रही है. गौरतलब है कि जोगबनी का बाजार और यहां के व्यवसायी काफी हद तक नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:05 PM

भूकं प के बाद नेपाली ग्राहकों के नहीं आने का दिख रहा असरप्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल में आये भूकंप का व्यापक असर जोगबनी के व्यवसाय पर भी पड़ा है. नेपाल से जोगबनी आने वाले नेपाली ग्राहकों में काफी कमी देखी जा रही है. गौरतलब है कि जोगबनी का बाजार और यहां के व्यवसायी काफी हद तक नेपाल से आये ग्राहकों पर ही निर्भर रहते हैं. जोगबनी बाजार में नेपाल के लोग रोजमर्रे के सामान के साथ-साथ रेडिमेड कपड़ों की खरीदारी करते हैं, लेकिन नेपाल सहित भारत में आये भयंकर भूकंप के बाद नेपाली लोगों की आवाजाही जोगबनी बाजार में कम हो गया है. हालांकि मंगलवार को बाजार में थोड़ी चहल पहल देखी गयी. सोमवार को भी आंशिक रूप से ही बाजार खुला. जोगबनी के व्यवसायी बस ईश्वर से यहीं प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो और जिंदगी फिर से पटरी पर आ जाये.

Next Article

Exit mobile version