भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ भेजी गयी सामग्री

प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल की राजधानी काठमांडू में आये विनाशकारी भूकंप के पीडि़तों की सहायता के लिए विराटनगर मोरंग व्यापार संघ ने सभी व्यवसायियों से अपील की है. मोरंग व्यापार संघ ने स्थानीय प्रशासन की स्वीकृति से स्थानीय कुमारी बैंक में खाता खोल भूकंप पीडि़तों के लिए पांच लाख रुपये जमा किया तथा पीडि़तों के लिए खाद्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल की राजधानी काठमांडू में आये विनाशकारी भूकंप के पीडि़तों की सहायता के लिए विराटनगर मोरंग व्यापार संघ ने सभी व्यवसायियों से अपील की है. मोरंग व्यापार संघ ने स्थानीय प्रशासन की स्वीकृति से स्थानीय कुमारी बैंक में खाता खोल भूकंप पीडि़तों के लिए पांच लाख रुपये जमा किया तथा पीडि़तों के लिए खाद्य सामग्री भी भेजी. संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र राउत के अनुसार अभी तक बैंक खाता में 13 लाख 200 रुपये जमा हुए हैं. इस राशि को केंद्रीय राहत कोष में जमा कर दिया जायेगा. संघ के वर्तमान अध्यक्ष श्री राउत ने कहा कि इसके अलावा भी जितनी हो सकेगी उतनी खाद्य सामग्री भूकंप पीडि़तों के लिए भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version