कलक्ट्रेट बिल्डिंग में आयी दरार

अररिया: तीन दिनों में आये भूकंप के लगातार झटकों ने महज छह साल पहले तैयार समाहरणालय भवन के निर्माण के गुणवत्ता की पोल खोल दी है. इस तीन मंजिला इमारत को बनाने में भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किये जाने का नतीजा अब दिख रहा है. भूकंप के झटकों ने भवन के ऊपरी मंजिल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:54 AM
अररिया: तीन दिनों में आये भूकंप के लगातार झटकों ने महज छह साल पहले तैयार समाहरणालय भवन के निर्माण के गुणवत्ता की पोल खोल दी है. इस तीन मंजिला इमारत को बनाने में भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किये जाने का नतीजा अब दिख रहा है. भूकंप के झटकों ने भवन के ऊपरी मंजिल के छत रेलिंग के एक हिस्से में बड़ी-बड़ी दरारें पैदा कर दी हैं. आशंका जतायी जा रही है कि एक-दो बड़े झटके भवन को जमींदोज कर दें, तो बहुत आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

बताया जाता है कि निरीक्षण के बाद भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार ने क्षति की रिपोर्ट व फोटोग्राफ विभाग के वरीय अधिकारियों को पटना भेज दी है. भवन को पहुंची क्षति का जायजा लेने सोमवार को पहुंचे भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आरबी सिंह ने भी माना कि भवन के छत की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गयी है. दरार भी काफी बड़ी है. खतरा लग तो रहा है, जबकि वहां मौजूद कई अन्य अधिकारी व अन्य लोग इसे बड़ा खतरा मान रहे थे. आम राय यही थी कि कुछ बड़े झटके इमारत को ध्वस्त भी कर सकते हैं.

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि भवन जिस समय बनना शुरू हुआ था, तब भूकंपरोधी तकनीक की बाध्यता नहीं थी. 2006 से भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. पर उन्होंने कहा कि समाहरणालय भवन को भूकंप के खतरे से बचाने के लिए रेट्रोफिटिंग तकनीक से दुरुस्त करवाने की गुंजाइश बची हुई है.
वहीं एडीपीआरओ ने बताया कि मंगलवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भूकंप से भवनों के पहुंची क्षति की भी समीक्षा पटना के वरीय अधिकारियों ने की. वीसी में प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता के साथ-साथ भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवन के क्षतिग्रस्त होने की पूरी तफसील कार्यपालक अभियंता ने अपने विभाग के वरीय अधिकारियों को भेज दी है. रिपोर्ट में कार्यपालक अभियंता ने क्षति के आकलन के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेजने का अनुरोध किया है. वहीं बताया जाता है कि बुधवार को पटना से विशेषज्ञ अभियंताओं की टीम जिला पहुंच कर भवन का निरीक्षण करेगी. इधर देर शाम जिला के प्रभारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने भी समाहरणालय भवन का जायजा लिया. उन्होंने भी भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी विस्तृत रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग को भेज कर जांच कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version