13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 21 वें दिन भी जारी

प्रतिनिधि, अररियाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में हड़ताल के 21 वें दिन भी जारी रहने की जानकारी दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के आदेश से शिक्षक आहत होने वाले नहीं है, बल्कि और मुस्तैदी के साथ हड़ताल पर रहेंगे. यह भी […]

प्रतिनिधि, अररियाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में हड़ताल के 21 वें दिन भी जारी रहने की जानकारी दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के आदेश से शिक्षक आहत होने वाले नहीं है, बल्कि और मुस्तैदी के साथ हड़ताल पर रहेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार जब तक वेतनमान पर सहमत नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सरकार द्वारा बार-बार नो वर्क नो पे का डर दिखा कर शिक्षकों की एकता में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षक भयभीत नहीं है. शिक्षक वेतन कटवाने के लिए तैयार हैं, परंतु हड़ताल से पीछे हटने वाले नहीं है. बैठक के बाद भूकंप के दौरान लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक में प्रशांत कुमार, मो इमरान आलम, गंगा प्रसाद मुखिया, शम्स रेजा, अर्ब्दुरहमान, मजहर आलम, मो मगफूर आलम, शहजाद आलम, जफर रहमानी, साएम आलम, सुनील कुमार, अशोक पासवान, शमसुल कमर, राजेश पासवान, सुक्खू मंडल, तारिक मंसूर, शहजादा, शबनम कुमारी, हीरा पाल, मो यहया, सदरूल इस्लाम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें