अररिया: जिले के प्रभारी सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर जोगबनी में राज्य सरकार के निर्देश पर लगाया गया राहत शिविर पूरी तरह व्यवस्थित है. मंगलवार को 38 व बुधवार को छह भूकंप पीड़ित नेपाल से जोगबनी में खोले गये राहत शिविर में पहुंचे. उन्हें समुचित सहायता दी गयी.
बुधवार को राहत शिविर का जायजा लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे प्रभारी सचिव सह खान व भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव श्री सिन्हा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि शिविर में पहुंचे वाले पीड़ितों को भोजन, चाय, नाश्ता सब कुछ दिया जा रहा है. इलाज के साथ-साथ आवश्यक दवा भी दी जा रही हैं. पीड़ितों से हुई बातचीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सुविधाओं को लेकर पीड़ितों को किसी प्रकार की शिकायत नहीं थी. वे सभी पूरी तरह संतुष्ट थे.
प्रभारी सचिव ने बताया कि शिविर में अब तक पश्चिम बंगाल के मालदा के अलावा पूर्णिया, किशनगंज व नेपाल के शहरी भी पहुंचे हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविर पहुंचने वाले पीड़ितों को आवश्यकतानुसार हर संभव मदद देकर उनके घरों के लिए रवाना भी किया जा चुका है. उन्होंने ये भी बताया कि जिले में भूकंप के कारण मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. अररिया के साथ-साथ किशनगंज का प्रभारी सचिव होने के नाते उन्होंने किशनगंज का भी दौरा किया है. कहा, वहां भी हालात सुधरे हैं. वहां किसी की मृत्यु नहीं हुई है. पोठिया प्रखंड के 250 लोग नेपाल में फंसे हुए थे. उनकी सकुशल घर वापसी हो चुकी है. किशनगंज प्रशासन ने उनका पूरा ख्याल रखा. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुनि लाल जमादार व किशनगंज के डीएम अनिमेष कुमार पराशर भी मौजूद थे.